बरेका में जुलाई माह में 17 कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई, सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीना भी शामिल

 बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित गरिमामय समारोह में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए कुल 17 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने की।

समारोह में विशेष रूप से सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीना सहित अन्य प्रमुख कर्मचारियों को फोल्डर, मेडल एवं उपहार प्रदान कर उनकी सेवाओं को याद किया गया। समारोह में उनके योगदान की सराहना करते हुए अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं। जनार्दन सिंह ने कहा, "आप सभी की वर्षों की सेवाएं बरेका की धरोहर हैं। अब जीवन के नए चरण में समाज के लिए प्रेरणा बनें और स्वस्थ रहें।" उन्होंने वित्तीय सुरक्षा हेतु सरकारी निवेश योजनाओं की सलाह भी दी। 

वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक नई शुरुआत है जिसे परिवार के साथ संतुलन से जीना चाहिए। कर्मचारी परिषद के सदस्य अमित कुमार ने अपने संवेदनशील संबोधन में बरेका परिवार की ओर से सेवानिवृत्तजनों के प्रति आभार व्यक्त किया और सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पीयूष मींज ने दिया। लेखा एवं कार्मिक विभाग के संयुक्त प्रयास से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान भी समय से किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post