कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विशाल भण्डारे, वार्षिक श्रृंगार एवं भक्ति जागरण का होगा आयोजन

कर्दम ऋषि की तपोभूमि तथा आस्था का प्रमुख केंद्र कर्दमेश्वर महादेव धाम मंदिर कन्दवा में श्रावण मास के अंतिम सोमवार, दिनांक 04 अगस्त 2025 को विशाल भण्डारे, वार्षिक श्रृंगार एवं भक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम सायं 4:00 बजे से आरंभ होगा।इस विशेष अवसर पर समस्त शिव भक्तों द्वारा महादेव का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा, जिसके पश्चात विशाल भण्डारा और संगीतमय भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, संतजन एवं भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।समाजसेवी मोहन मिश्रा द्वारा इस आयोजन का संयोजन किया जा रहा है, जो समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। भक्तों के लिए प्रसाद ग्रहण की विशेष व्यवस्था की गई है, और समस्त शिवभक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post