प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 51वें दौरे पर 2 अगस्त को वाराणसी पधारेंगे। उनके इस एक दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा स्थल को व्यवस्थित रूप देने के लिए 20 ब्लॉकों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लॉक में पार्टी की ओर से एक-एक इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो आगंतुकों को आसानी से बैठने और सुविधा प्रदान करने का कार्य करेगा।जनसभा स्थल पर पेयजल, टेंट, साफ-सफाई, और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं
सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। भाजपा का दावा है कि यह दौरा अब तक का सबसे ऐतिहासिक और संगठित दौरा साबित होगा।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। पार्टी इसे एक बड़ी उपलब्धि और जनसंपर्क का अवसर मान रही है।वाराणसीवासियों को प्रधानमंत्री के इस दौरे से कई नई सौगातें मिलने की उम्मीद है।