वाराणसी के मीर घाट पर सोमवार को गंगा में डूब रहे 17 वर्षीय युवक की जान एनडीआरएफ के जवानों ने समय रहते बचा ली। गोरखपुर निवासी आयुष सिंह स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर तैनात एनडीआरएफ टीम के एक जवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
नदी में छलांग लगाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।घटना के बाद घाट पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ की तत्परता और साहस की सराहना की। जवान की सतर्कता से एक किशोर की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि घाटों पर एनडीआरएफ की मौजूदगी बेहद जरूरी और भरोसेमंद साबित हो रही है।
Tags
Trending