काशी में श्रावण का पावन महीना और भक्तों की अटूट आस्था वाराणसी के प्राचीन मृत्युंजय महादेव मंदिर में श्रावण सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लग गईं।हाथों में माला, फूल, जल और दूध लिए श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे थे।
मंदिर परिसर और उसके बाहर सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवक और पुलिस बल मुस्तैद नजर आए, जो भीड़ की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा में लगे रहे।श्रद्धा और आस्था का यह अद्भुत दृश्य बताता है कि श्रावण में बाबा मृत्युंजय के दर्शनों का कितना विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस माह शिव आराधना करने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।श्रद्धालु भाव-विभोर होकर बाबा मृत्युंजय को अर्पण कर रहे थे अपनी आस्था, अपनी प्रार्थना और अपने मन की शांति।