श्रावण के पहले सोमवार पर गूंजा 'हर हर महादेव', भक्तों ने जागेश्वर महादेव का किया विशेष पूजन

काशी की पुण्यभूमि पर श्रावण माह का शुभारंभ भक्ति और श्रद्धा के भाव से हुआ ईश्वरगंगी स्थित बाबा जागेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में फल, फूल, माला, दूध और मिष्ठान लिए हुए भक्त "हर हर महादेव" के जयकारों के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे और भक्ति भाव से अर्पण किया।पूरा मंदिर प्रांगण शिव नाम के जयघोष से गूंज उठा। वातावरण में भक्ति, आस्था और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मंदिर के महंत स्वामी मधुर कृष्ण जी महाराज ने बताया कि श्रावण मास भगवान शिव का अत्यंत प्रिय माह है। इस एक महीने शिवभक्त यदि सच्चे मन से पूजन-अर्चन करें, तो उन्हें परिवार में सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।उन्होंने यह भी कहा कि श्रावण मास में स्वयं भगवान शिव धरती पर, विशेष रूप से काशी में वास करते हैं। अतः इस पूरे महीने शिव आराधना करना भक्तों के लिए अत्यंत कल्याणकारी होता है।श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के इसी संगम के साथ श्रावण मास की शुरुआत बाबा जागेश्वर महादेव मंदिर में भव्यता के साथ की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post