श्रावण के पहले सोमवार पर केसरिया रंग में रंगी काशी, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर भक्त हुए निहाल, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

श्रावण मास और वह भी प्रथम सोमवार जब काशी नगरी पूरी तरह शिवमय हो उठी 14 जुलाई 2025 को प्रातः कालीन बेला में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के पहले सोमवार का शुभारंभ भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया।आरती के उपरांत, मैदागिन और गोदौलिया की ओर पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारीपवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण।

Pश्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी आस्था को देखते हुए प्रशासन ने धाम क्षेत्र में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं जिनमें शामिल हैं पर्याप्त पेयजल काउंटर्स, चिकित्सा हेल्प डेस्क, खोया पाया केंद्र तथा अन्य सुविधाएं और सुरक्षा प्रबंध।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से यह सतत प्रयास किया जा रहा है कि देशभर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन की सुविधा मिले।काशी की धरा पर जब शिव नाम गूंजता है, तो केवल भक्त नहीं, पूरा ब्रह्मांड आस्था में झुक जाता है।सावन के प्रथम सोमवार को पूरी काशी जहां शिवमय नजर आई तो वहीं बाबा विश्वनाथ के धाम में अद्भुत नजारा देखने को मिला । लंबी कतार में लगे भक्त कावरियों पर पुष्प वर्षा हुई तो गजब की ऊर्जा का संचार हुआ। शिवभक्तों के मुख पर सिर्फ शिव नाम की धूम रही। हर हर महादेव और बोल बम का जयकारा गूंजता रहा। घंटों कतार में खड़े शिवभक्त बाबा की एक झलक पाने को आतुर दिखे। और जैसे ही मंगला आरती के पश्चात मंदिर के कपाट खुले आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा विश्वनाथ की मनोरम झांकी का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो उठे।


Post a Comment

Previous Post Next Post