सावन के पहले सोमवार पर BHU मंदिर में विशेष पूजा, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

वाराणसी में श्रावण मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर में आज विशेष पूजा और जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और जलाभिषेक करने से भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं।

BHU मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रशासन ने अनुमानित भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की थी। परिसर में पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था की गई, साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस बल की भी तैनाती की गई।प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खाली पेट मंदिर न आएं और धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करें। सावन का महीना 9 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर सहित काशी के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ बनी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post