वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कैंट विधानसभा क्षेत्र के नजीर बनारसी मंडल की बैठक रामपुरा स्थित रामेश्वरी गोयल बालिका विद्यालय में आयोजित की गई।बैठक की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रुस्तम सैटिन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर की कमेटियों को और अधिक सशक्त व संगठित करने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ने की। इस दौरान प्रमुख रूप से गणेश शंकर पांडे, दिग्विजय सिंह, वकील अंसारी, अरुण कुमार सोनी, मुनाजिर हुसैन सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Trending