वाराणसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे के कमरे में एमएससी छात्रा अलका बिंद की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।बुधवार की शाम युवती का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि उसके साथ आया युवक मौके से फरार हो गया।गुरुवार सुबह गुस्साए परिजनों ने युवती का शव कलकत्ता-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख दिया और चार घंटे तक चक्काजाम किया। इससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।सूचना मिलते ही डीसीपी आकाश पटेल, एसडीएम राजातालाब समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
अलका बिंद मेंहदीगंज निवासी नर्सरी संचालक चंद्रशेखर बिंद की पुत्री थीं और खोचवां स्थित कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थीं।बताया गया कि बुधवार सुबह वह कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन कॉलेज न जाकर सीधे विधान बसेरा ढाबा पहुंचीं, जहां कुछ देर पहले ही एक युवक कमरे की बुकिंग कर चुका था।शाम को जब ढाबा कर्मचारी सफाई के लिए कमरे में गया, तो उसने युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एकलौती बेटी की हत्या से मां तारा देवी बेसुध हो गईं।ग्रामीणों की भारी भीड़ ढाबे पर जमा हो गई। मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने भी अधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।CCTV फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार युवक की तलाश जारी है।