भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घसियारी टोला, दुर्गाकुण्ड में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास खुले देशी शराब ठेके को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर नागरिकों ने वाराणसी मंडल के मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए ठेका तत्काल बंद कराने की मांग की है।स्थानीय निवासी राजू, अजय कुमार, रमेश भारती (पूर्व पार्षद), सरोज शेपा व अन्य निवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिमा स्थल से महज 25 फीट की दूरी पर शराब का ठेका खोला गया है, जो न केवल मानकों का उल्लंघन है, बल्कि बाबा साहेब के सम्मान के भी विपरीत है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी जब ठेका खोला गया था, तब क्षेत्रीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर उसे बंद करवाया था। लेकिन 2 जून 2025 को एक बार फिर ठेका चालू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह स्थान प्रधानमंत्री एवं वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आता है, जहां त्रिदेव मंदिर, मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के बीच से होकर दलित बहुल घसियारी टोला जाने का मार्ग गुजरता है।निवासियों का कहना है कि इस स्थान पर शराब ठेका खुला रहने से सामाजिक अशांति व अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अतः प्रशासन से मांग की गई है कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समीप से शराब का ठेका तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।