अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को लखनऊ में पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 76वीं जयंती पर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी को कमजोर करने के लिए 1700 करोड़ रुपये की ताकत लगाई जा रही है। साथ ही यह भी दावा किया कि भविष्य में उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा सकता है और गिरफ्तारी संभव है।बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए आशीष पटेल ने कहा कि गठबंधन धर्म हमने निभाया, लेकिन अब पीठ पीछे छुरा घोंपा जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर सच को सामने लाएं।कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनकी बहन अमन पटेल भी मौजूद रहीं।
अनुप्रिया पटेल ने हालांकि 1700 करोड़ के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी गठबंधन में रहकर संगठन को मजबूत कर रही है।बागी नेताओं के ‘अपना मोर्चा’ गठन को लेकर भी आशीष पटेल ने तीखा हमला बोला और कहा कि पार्टी का एजेंडा सामाजिक न्याय है, जिसके लिए मंत्री पद भी त्यागा जा सकता है। उन्होंने कहा कि "हम डरने वाले नहीं, जवाब देने वाले हैं।"कार्यक्रम के मंच से उन्होंने बहुजन महापुरुषों के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेजों का नामकरण करने की घोषणा भी की और कहा कि “जो जितना षड्यंत्र करेगा, हम उतना सामाजिक न्याय का काम करेंगे।”पटेल का यह बगावती तेवर संकेत दे रहा है कि अपना दल (एस) और NDA गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।