काशी जोन की एसओजी और थाना चितईपुर पुलिस को "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत बड़ी सफलता मिली है। प्रज्ञापुरम कॉलोनी स्थित डिलीवरी कोरियर ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर पर गोली चलाकर मोबाइल लूटने वाले आरोपी विनीत तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।घटना 1 जुलाई की रात करीब 10:47 बजे की है, जब आरोपी ने कोरियर ऑफिस पहुंचकर कैश लूटने के इरादे से असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को गोली मार दी थी और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया था।एसओजी, सर्विलांस और थाना चितईपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 जुलाई को रैपुरिया घाट के पास मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।
उसके पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पहले उसी कोरियर ऑफिस में काम कर चुका है और उसे कैश कलेक्शन की जानकारी थी। मना करने पर उसने मैनेजर को गोली मार दी थी और मोबाइल लेकर फरार हो गया था।गिरफ्तार अभियुक्त विनीत तिवारी, निवासी मझंवा पत्तीकापुरवा थाना कच्छवा, जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है, जिसकी उम्र 21 वर्ष है। उसके खिलाफ चितईपुर थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने पूरी टीम की सराहना की है।