पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन अंतर्गत थाना लंका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से लूटी गई पिकअप वाहन में लदी करीब 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की है। मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में और लंका थाना प्रभारी राज कुमार के नेतृत्व में की गई। 2 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर नुआंव पुल के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन (BR 01 GG 8993) को रोका गया।तलाशी में वाहन से 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ऑफिसर च्वाइस) और 70 पेटी बीयर (किंग फिशर) बरामद हुई। जांच में पता चला कि यह वाहन थाना खिज्जर सराय, गया (बिहार) से लूटा गया था
और वहां इस संबंध में धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अरबाज अंसारी और चन्दन कुमार साहनी के रूप में हुई है, दोनों मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले हैं और उनकी उम्र करीब 19 वर्ष है। बरामद शराब और वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लंका में आबकारी अधिनियम समेत बीएनएस की कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राज कुमार सहित कुल 8 अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।पुलिस आयुक्त वाराणसी ने पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी है।