तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले 13 दिनों से खड़े ब्रिटिश फाइटर जेट F-35 की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से 40 इंजीनियरों की टीम भारत पहुंच गई है। टीम अब यह जांच करेगी कि विमान को यहीं ठीक किया जा सकता है या उसे वापस ले जाना पड़ेगाबता दें,
14 जून की रात इस आधुनिक फाइटर जेट ने तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग की थी। यह विमान भारतीय वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास के लिए भारत आया थाअब सभी की नजर इस पर है कि क्या यह हाईटेक विमान भारत में ही उड़ान भरने के लिए तैयार हो पाएगा या नहीं।
Tags
Trending