बिहार के कटिहार जिले के नया टोला इलाके में शनिवार दोपहर मुहर्रम जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। महावीर मंदिर पर कथित रूप से जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, जिससे मंदिर सहित कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुँचा घटना 6 जुलाई को करीब दोपहर 2 बजे हुई, जब जुलूस नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 और 35 से गुजर रहा था। इस दौरान मंदिर की पहली मंजिल पर पत्थर फेंके गए, जिससे मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं, दो बाइक और एक ATM को भी क्षति पहुंच प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,
महिलाओं और अन्य स्थानीय लोगों पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई घटना की सूचना मिलते ही डीएम मनीष कुमार मीणा, एसपी वैभव कुमार शर्मा और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और MLC अशोक अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की फिलहाल इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है