गाजियाबाद में सोमवार तड़के एक के बाद एक तीन जगहों पर लगी भीषण आग से शहर में मच गया हड़कंप... पहली घटना साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में हुई, जहां एक पेपर फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। 18 दमकल गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया।दूसरी घटना, प्लूटो होटल साहिबाबाद में आग लगने की थी, जहां छत पर बने किचन और स्टोर रूम में भीषण लपटें उठीं।
फायर यूनिट्स की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।तीसरी घटना बैंक ऑफ इंडिया, महरौली शाखा की रही, जहां एसी, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गए। समय पर दमकल की पहुंच से बड़ा नुकसान टल गया।तीनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं, लेकिन यह घटनाएं आग सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही हैं।जांच जारी है, और प्रशासन ने सभी औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चेताया है।