लव जिहाद के नाम पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, एडीजी से मिला पीड़ित युवक

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले एक युवक ने वाराणसी जोन के एडीजी पियूष मोर्डिया से मिलकर लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत की है। युवक का आरोप है कि एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर पहले उससे शादी की, फिर शादी के बाद उसके और उसकी बेटी के धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया। युवक ने बताया कि वर्ष 2017 में उसने इशिता राय नाम की युवती से आर्य समाज मंदिर, प्रयागराज में शादी की थी। युवती ने खुद को हिंदू बताया और शादी के वक्त मौजूद शख्स ने खुद को उसके पिता रमेश राय बताया। शादी के कुछ समय बाद युवक को पत्नी की धार्मिक गतिविधियों पर संदेह हुआ। तलाशी लेने पर आधार कार्ड से खुलासा हुआ कि उसका असली नाम आफरीन जहां पुत्री मुन्ने खान, निवासी मड़ियांव, लखनऊ है। 

पीड़ित का कहना है कि उसकी 5 साल की बेटी का भी धर्म परिवर्तन कर शांति पब्लिक एप्लिकेशन स्कूल, लखनऊ में नामांकन करवा दिया गया, जहां बेटी का नाम कुंजल से बदलकर अलीशा और पिता का नाम नाजिम दर्ज करा दिया गया। दूसरी बेटी का नाम भी मुस्लिम रीति से अफसा रखा गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बेटी के गले पर चाकू रखकर उसे मस्जिद ले जाया गया, ताकि वह डर के साए में इस्लाम अपनाने को मजबूर हो जाए। युवक ने बताया कि उसे लखनऊ में छांगुर बाबा से मिलवाया गया, जिन्होंने उस पर धर्म परिवर्तन का मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की और इस्लाम स्वीकारने पर लालच भी दिए।हाल ही में जब युवक ने टीवी पर छांगुर बाबा की गिरफ्तारी की खबर देखी, तो उसे हिम्मत मिली और वह वाराणसी पहुंचकर एडीजी को पूरा मामला बताने पहुंचा।युवक की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने भदोही पुलिस को एक विशेष टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post