उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज निवासी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शोधरत छात्र अभय कुमार शर्मा इन दिनों अपने एक व्यंग्य गीत को लेकर चर्चा में हैं। पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट अभय ने भोजपुरी अंदाज में "बंद कइला तू स्कूल हो, ऐसन भूल कहे कइला बाबा जी" गीत गाया है, जो यूपी में बंद हो रहे सरकारी स्कूलों पर तीखा व्यंग्य है।अभय ने बताया कि वे इससे पहले अक्षय कुमार और शेखर सुमन के सामने रियलिटी शो में प्रस्तुति दे चुके हैं और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए खुद पीएम के सामने भी परफॉर्म कर चुके हैं।हाल के दिनों में अभय समाजवादी पार्टी के नेताओं और अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भी अपनी मिमिक्री कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
सपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के सामने मंच से प्रस्तुति दी, जिससे वे पार्टी समर्थकों के बीच भी पहचाने जाने लगे हैं। गीत के माध्यम से अभय ने सरकारी स्कूलों की बदहाली और बंद होने की स्थिति पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। सरल भाषा और हास्य के पुट में गहरे संदेश देने वाले इस गीत को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है।अभय की व्यक्तिगत कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि वे देख नहीं सकते, और बचपन में उन्हें "सूरदास", "अन्हरा", "प्रज्ञाचक्षु" जैसे शब्दों से बुलाकर अपमानित किया जाता था। अभय आज अपने संघर्ष और प्रतिभा से ना सिर्फ कॉमेडी मंचों पर, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, और उनके व्यंग्य गीत इन मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाने का जरिया बन रहे हैं।