काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित समन्वय भवन ओल्ड पीजी भवन सामाजिक विज्ञान के सामने दर्जनों की संख्या में छात्र बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। बता दे की इस भवन में चार गेट है छात्रों ने चारों गेट को बंद कर दिया है। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हम सभी छात्र B.A द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होने कहा कि राजनीति विज्ञान आनर्स विषय से सम्बंधि आकड़ा चाहिए।
छात्रों ने कहा जिसमें कुल कितने छात्रों को राजनीति विज्ञान आनर्स दिया गया? कितने छात्रों ने आनर्स फॉर्म फिल किया इसकी जानकारी हो। छात्रों ने अपना ज्ञापन डिन के पीए और छात्र सलाहकार को दिया। जिनके आश्वासन के बाद छात्रों ने गेट खोल दिया। छात्रों ने कहा कि हमारी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाएगा तो हम पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।
Tags
Trending