पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार, लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और नगवा चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में रविदास गेट से नारिया त्रिमुहानी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान में लगातार चेतावनी के बावजूद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह एक नियमित कार्रवाई है।उन्होंने कहा, "रविदास गेट से बीएचयू गेट और नारिया ट्रॉमा सेंटर तक सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
यह इलाका बेहद संवेदनशील है क्योंकि यहीं पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय और ट्रॉमा सेंटर स्थित हैं, जहां इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।"कार्रवाई के दौरान 20 से 25 ठेले और खोमचे जब्त किए गए। एसीपी ने बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद कुछ लोग सड़क किनारे ठेले और दुकानें लगाकर रास्ता जाम कर देते हैं, जिससे एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी होती है। नगर निगम और लंका थाने की टीम के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने कड़ा संदेश दिया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान के जरिए प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।