हीरोइन के काले कारोबार की शिकायत करने पर जानलेवा हमले का आरोप, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका थानाक्षेत्र शिवाजी नगर कालोनी निवासी महिला पीड़ित परिवार ने लंका थाना में अपने व अपने बच्चो के ऊपर हमला व जान से मारने की धमकी अन्य गंभीर मामले में तहरीर दी है।फिलहाल लंका थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।जिसको लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।

वादिनी का यह आरोप है,की उसके क्षेत्र में हिरोइन का काला कारोबार चल रहा था जिसकी शिकायत थाने पर की गयी थी आरोपियों को पता चला तो मेरे बेटे को राहुल नामक व्यक्ति द्वारा बुलाया गया जब मेरा बेटा गया तो वहाँ पहले से मौजूद दर्जनों लोग अपना चेहरा गमछा से बांधे हुये थे और साथ ही अपने हाथों में असलहा लिए हुये थे मेरे बेटे के ऊपर हमला कर अधमरा कर दिये साथ ही जब हड़कंप मचा तो मैं और मेरी बेटी साथ ही क्षेत्र के लोग पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद राहुल,भानु,अशोक यादव,दर्जनों अपराधी पहले से मौजूद थे हमसब को गाली देते हुये लाठी डंडा व असलहा के मुठिया से सभी के ऊपर हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post