स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल का अलंकरण समारोह सम्पन्न, भावी नेतृत्वकर्ताओं को सौंपे गए दायित्व

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, शाखा जगतगंज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें भावी छात्र नेतृत्वकर्ताओं को उनके पद की गरिमा के अनुरूप दायित्व सौंपे गए।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे नवनियुक्त हेड बॉय साहिल वर्मा और हेड गर्ल अनुष्का गुप्ता।

इनके अलावा स्पोर्ट्स कैप्टन आर्यमा दुबे एवं अंशिका सिंह, कल्चरल कैप्टन कृष्णा यादव एवं खुशी चौहान ने भी शपथ ग्रहण की।चारों सदनों के कैप्टन पद पर क्रमशः टैगोर हाउस से कनिष्क सिंह एवं आराध्या गुप्ता, रमन हाउस से देवदत्त यादव एवं ऋषिता केशरी, ध्यानानंद हाउस से अंश उपाध्याय एवं अंजीका पटेल, और विवेकानंद हाउस से अक्षत मिश्रा एवं चाहत वर्मा को मनोनीत किया गया।विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद जी द्वारा सभी चयनित छात्रों को शैश (सैश) एवं बैच पहनाकर अलंकृत किया गया तथा उन्हें जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। 

समारोह में प्रधानाचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि नेतृत्व का पद केवल सम्मान नहीं, एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अनुशासन, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण बनें।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मोनिका यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यापक मनीष पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती बीना उपाध्याय, समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि नेतृत्व, कर्तव्य और अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ।


 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post