सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी गति पकड़ने लगी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है। शुक्रवार की शाम जीआरपी ने डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ते) के साथ मिलकर पूरे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर ने बताया कि सावन माह को ध्यान में रखते हुए जीआरपी, पीएसी, डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस टीम के सहयोग से प्लेटफॉर्म, पार्सल घर, टिकट काउंटर और सर्कुलेटिंग एरिया में गहन जांच की गई।
चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।उन्होंने आगे बताया कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ सद्भावपूर्ण संवाद बनाते हुए उनकी यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस तरह रेलवे प्रशासन सावन माह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।