विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद, काशी में एक के बाद एक ऐसे प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं, जिनकी कल्पना तक कभी नहीं की गई थी। इन्हीं में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है – दशाश्वमेध घाट प्लाजा, जो अब स्मार्ट काशी की पहचान बन चुका है।अब इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल पर, स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है प्राथमिक चिकित्सा केंद्र।इस नवीन स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने।डॉ. तिवारी ने बताया कि दशाश्वमेध घाट सनातन धर्मावलंबियों का एक बड़ा केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माँ गंगा की आरती में सम्मिलित होते हैं।
वहीं आस-पास की गलियों में भी हज़ारों लोग निवास करते हैं।अब तक यहाँ कोई भी चिकित्सकीय सुविधा मौजूद नहीं थी, और आपात स्थिति में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।लेकिन अब इस स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से सभी को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सेवा मिल पाएगी।डॉ. तिवारी ने यह भी कहा कि जनकल्याण की भावना के तहत शहर दक्षिणी में जहाँ-जहाँ ज़रूरत महसूस हो रही है, वहाँ स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं – और चिकित्सा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित किए जा रहे हैं।काशी अब न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि स्मार्ट और संवेदनशील नगर की दिशा में तेज़ी से अग्रसर भी है।