आज दिनांक 15 जुलाई 2025, शहर की स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली और सतर्कता ने फिर एक बार अपना लोहा मनवाया वियतनाम से आए पर्यटक Gran Tan Son, जब मंडुवाडीह स्टेशन से सारनाथ के लिए ऑटो से रवाना हुए तभी उनके साथ हो गया एक अनजाने हादसा उनका पासपोर्ट और ज़रूरी सामान उसी ऑटो में छूट गया।
स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर सिगरा के प्रभारी राजेश सिंह और उनकी टीम ने मात्र 1 घंटे के अंदर दर्जनों सीसीटीवी कैमरों और एएनपीआर तकनीक की मदद से ऑटो को ट्रैक कर लिया कमांड सेंटर की निगाहें बनीं विश्वास की नई मिसाल और पर्यटक का बैग समेत पासपोर्ट सुरक्षित सुपुर्द किया गया।विदेशी पर्यटक Gran Tan Son ने भावुक होते हुए वाराणसी पुलिस और कमांड सेंटर टीम का आभार जताया और कहा,भारत में अब भी भरोसे की मिसालें जिंदा हैं।
Tags
Trending