वाराणसी दौरे पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ, छितौना कांड पर होगी सख्त कार्रवाई, विकास कार्यों की भी लेंगे समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे, स्थलीय निरीक्षण करेंगे और कानून व्यवस्था पर अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान चौबेपुर क्षेत्र के चर्चित छितौना कांड पर विशेष फोकस करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार, सीएम ने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि ठाकुर बनाम राजभर विवाद को लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर गाज गिर सकती है। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। वे परियोजनाओं की प्रगति, समयसीमा, अड़चनों और गुणवत्ता से संबंधित फीडबैक लेंगे। मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निरीक्षण संभावित है, वहीं देर रात वे निर्माणाधीन रोपवे सहित अन्य प्रमुख परियोजनाओं का भी स्थलीय जायजा ले सकते हैं। 

सीएम योगी 19 जुलाई को आयोजित होने वाले नशा मुक्ति समिट की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निखिल खडसे भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। वीआईपी मार्गों पर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और रस्सों का उपयोग किया जाएगा।ब्रीफिंग बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, अपर आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह वाराणसी से रवाना होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post