विद्यापीठ की छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर डाली गई अश्लील वीडियो, FIR दर्ज

विद्यापीठ की एक छात्रा ने अपनी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा की ओर से चौक थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2024 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से दो फेक आईडी बनाई हैं। शुरू में उन फर्जी अकाउंट्स पर केवल उसकी निजी फोटो डाली जाती थीं, लेकिन अब उनमें अश्लील रूप से एडिटेड वीडियो भी पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। 

छात्रा ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत 6 अगस्त 2024 को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1903 पर भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हार कर अब उसने थाने में FIR दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर सेल की मदद से फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post