वाराणसी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के चक खरावन गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को तालाब के पास एक लावारिस खड़ी पिकअप वाहन दिखाई दी। वाहन के पिछले हिस्से में ठूंसे हुए 9 गोवंश मिले, जिनमें एक बछड़ा मृत अवस्था में पाया गया।ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें सब्जियों के कैरेट के नीचे छिपाकर गोवंश को ले जाया जा रहा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष सिंह को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी जीवित पशुओं का उपचार किया और उन्हें खरावन गोशाला भिजवाया।ग्रामीणों की आशंका है कि पशु तस्कर रास्ता भटककर तालाब की ओर पहुंच गए और पुलिस अथवा ग्रामीणों की आहट पाकर वाहन वहीं छोड़कर भाग निकले।पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।