गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को सर्वेश्वरी समूह स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम, पड़ाव में अघोर पीठ पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आश्रम पहुंचे और बाबा गुरु संभवराम जी का चरणस्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें आश्रम में उमड़ पड़ीं। भक्तों ने मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों के बीच गुरु की महिमा का गुणगान किया।
पूरे वातावरण में आस्था और भक्ति का विशेष रंग देखने को मिला।सर्वेश्वरी समूह द्वारा गुरु की शिक्षाओं और उनके मार्गदर्शन में समाज सेवा के कार्यों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। आयोजन के दौरान भंडारा व प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इस अवसर पर आश्रम प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, जलपान केंद्र और ट्रैफिक प्रबंधन शामिल रहे।गुरु पूर्णिमा का यह पर्व गुरु-शिष्य परंपरा की जीवंत मिसाल बना, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।