आदमपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बसंता कॉलेज इलाके में मौजूद चैन स्नैचर अलगू चौहान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अलगू चौहान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।अलगू चौहान चैन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ में घायल बदमाश को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।ADCP काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि बदमाश आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।