चंदौली: 11 लाख की चोरी का पर्दाफाश, मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को दबोचा

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इनवर्टर, बैटरी, फ्रिज, कूलर, मैजिक वाहन सहित करीब 11 लाख रुपए मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी सरकारी विद्यालयों, पंचायत भवनों और आम नागरिकों के मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पकड़े गए गिरोह का मुख्य सरगना इससे पहले भी चोरी के आरोप में मिर्जापुर जेल जा चुका है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, अजय यादव, मनोज तिवारी, हेड कांस्टेबल संतोष, अतुल और अरविंद सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर सराहना दी है और कहा है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post