श्रावण मास के पावन अवसर पर आज श्री देव गुरु बृहस्पति भगवान का प्रथम श्रृंगार एवं पंचामृत स्नान बड़े ही भक्ति भाव एवं वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा की दिव्य झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।पूरे मंदिर प्रांगण को माला, फूल, विद्युत झालर, अशोक व कामिनी पत्तियों तथा तिरंगे कपड़े से सजाया गया।
भोर में प्रातः 4 बजे मंगला आरती संतोष गिरी, अभिषेक गिरी और अभय गिरी द्वारा सम्पन्न की गई। बाबा का पंचामृत स्नान 11 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।इसके पश्चात रात्रि 1 बजे शयन आरती अजय गिरी द्वारा सम्पन्न की गई तथा रुद्राभिषेक के साथ भोर आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गिरी परिवार द्वारा भोग-प्रसाद का वितरण किया गया।