देव गुरु बृहस्पति भगवान का प्रथम श्रावणी श्रृंगार एवं पंचामृत स्नान सम्पन्न

श्रावण मास के पावन अवसर पर आज श्री देव गुरु बृहस्पति भगवान का प्रथम श्रृंगार एवं पंचामृत स्नान बड़े ही भक्ति भाव एवं वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा की दिव्य झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।पूरे मंदिर प्रांगण को माला, फूल, विद्युत झालर, अशोक व कामिनी पत्तियों तथा तिरंगे कपड़े से सजाया गया। 

भोर में प्रातः 4 बजे मंगला आरती संतोष गिरी, अभिषेक गिरी और अभय गिरी द्वारा सम्पन्न की गई। बाबा का पंचामृत स्नान 11 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।इसके पश्चात रात्रि 1 बजे शयन आरती अजय गिरी द्वारा सम्पन्न की गई तथा रुद्राभिषेक के साथ भोर आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गिरी परिवार द्वारा भोग-प्रसाद का वितरण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post