शहर में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और स्कूल के आसपास गश्त की और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की।थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।
चेकिंग के दौरान कई वाहनों के कागजातों की जांच की गई और नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काटे गए।स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है और अपराधियों में डर पैदा हुआ है।थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।