साइबर अपराध की रोकथाम के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की समीक्षा बैठक में बताया गया कि बीते समय में साइबर थाना व साइबर सेल की टीम ने 25 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 10 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस की तत्परता से ₹2 करोड़ की ठगी को समय रहते रोक लिया गया, धनराशि फ्रीज कर दी गई।
इसके अलावा, 288 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया, 110 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल हटवाए गए और 48 साइबर जागरूकता शिविरों के माध्यम से 5000 से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस कमिश्नर ने साइबर अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने, लंबित मामलों की जल्द विवेचना और साइबर अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर अपराध पर “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।