थाना जंसा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त प्रियांशु पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से अपहृता किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, 19 जुलाई 2025 को एक नाबालिग छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाना जंसा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर शुक्रवार को परमपुर अंडरपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रियांशु पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी कपरफोरवाँ, थाना जंसा, वाराणसी के रूप में हुई है। पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि वह और अपहृता पहले से एक-दूसरे को जानते थे और प्रेम-प्रसंग में दोनों ने घर से भागने का फैसला किया था। उसने किशोरी को शादी की नीयत से भगाने की बात स्वीकार की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। अपहृता को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।