गूगल मैप का गलत निर्देश बना हादसे की वजह, महिला की कार खाड़ी में गिरी, पुलिस ने बचाई जान

 गूगल मैप के एक और भ्रामक निर्देश ने एक बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। शुक्रवार की आधी रात एक महिला ड्राइवर, जो गूगल मैप के दिशा-निर्देशों के सहारे गाड़ी चला रही थी, रास्ता भटकते हुए अपनी कार समेत सीधे खाड़ी में जा गिरी।

सौभाग्य से घटनास्थल के पास तैनात समुद्री सुरक्षा पुलिस ने तत्परता दिखाई और तुरंत रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में क्रेन की सहायता से कार को भी पानी से बाहर निकाला गया।यह कोई पहली घटना नहीं है जब गूगल मैप के गलत निर्देश जान पर भारी पड़े हों। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें गलत दिशा-निर्देशन से गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं।
इस घटना ने एक बार फिर डिजिटल नेविगेशन पर आंख मूंदकर भरोसा करने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने भी अपील की है कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्राइविंग के दौरान सतर्कता और स्थानीय संकेतों पर भी ध्यान देना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post