विंध्याचल में दक्षिणा विवाद बना खूनी संघर्ष, तीन पंडे गिरफ्तार , 24 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एक सस्पेंड

दिनांक 23 जुलाई 2025 को विंध्याचल थाना क्षेत्र में पंडों के बीच दक्षिणा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार (कैंची) से हमला कर दिया, जिससे वादी गंभीर रूप से घायल हो गया।थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें हमले की पुष्टि हुई। जांच के आधार पर अभियोग में जान से मारने की कोशिश और शांति भंग करने की धाराएं भी जोड़ी गईं। 

तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा हमले में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्र करने का कार्य सुसंगठित तरीके से किया जा रहा है ताकि आरोपितों को अदालत में कठोर सजा दिलाई जा सके।इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 24 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है, जिसमें चौकी प्रभारी धाम उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय भी शामिल हैं। वहीं, घटना स्थल पर तैनात आरक्षी कांताराम को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post