पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने किया रात्रिकालीन निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा बीते रात्रि दो उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने करौंधी उपकेंद्र सहित एक अन्य केंद्र पर फ्यूज सेट की स्थिति, ट्रांसफार्मर की कार्यक्षमता, फीडर लोडिंग और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्विघ्न, सतत और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

क्षतिग्रस्त उपकरणों की शीघ्र मरम्मत और व्यवस्था में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया।प्रबंध निदेशक ने यह भी कहा कि बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को 24x7 सतर्क रहने की हिदायत दी गई।निरीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिरता और तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने तय मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post