सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 की जनता इन दिनों नगर निगम की लापरवाही का दंश झेल रही है। भारी बारिश के बाद जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थिति अत्यंत भयावह हो चुकी है। दलित बस्तियों में नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर तक भर गया है, जिससे लोग बीमारियों और जानवरों के हमलों के खतरे से घिरे हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया, जबकि कई अन्य लोग बुखार, संक्रमण और कीटदंश की वजह से घरों में बीमार पड़े हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।इलाके में बिजली के खंभों में करंट उतरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ गई है।
सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और लोग जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं। नगर निगम और प्रशासन की खामोशी पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय नागरिकों ने पूछा है कि आखिर उन्हें कब तक इस बदतर हालात में जीवन जीने को मजबूर किया जाएगा।तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए।क्षेत्र में फॉगिंग कराई जाए और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो।पीड़ित इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएं ताकि लोगों को आवश्यक उपचार मिल सके।पीड़ितों में मुन्नीलाल, करण, सूरज, पन्नालाल, सुनीता, मनोज, सितारा देवी समेत कई परिवार शामिल हैं, जो इस समय बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जनता की मांग है कि नगर निगम इस ओर तुरंत ध्यान दे, वरना क्षेत्र में जन आंदोलन किया जाएगा।