IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के मामले में गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में अहम मोड़ आया। घटना के इकलौते चश्मदीद गवाह पीड़िता के साथ मौजूद उसका दोस्त ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। इस गवाही को केस के लिए निर्णायक माना जा रहा है। उस रात हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात में छात्रा ने तीन युवकों पर आरोप लगाया था, जो उसके दोस्त को पकड़कर उसके सामने ही उसके साथ दरिंदगी कर बैठे।
कोर्ट में उसके दोस्त ने भी पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की, जिससे आरोपियों के खिलाफ केस और मजबूत हो गया है।सरकारी वकील मनोज कुमार ने बताया कि गवाह की गवाही के बाद अब केस के विवेचक को कोर्ट बुलाएगी, और फिर बहस शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में इस केस में फैसला आ सकता है। तीनों आरोपी आनंद, कुणाल और सक्षम फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, लेकिन कोर्ट ने उनके खिलाफ स्टे पिटिशन खारिज कर दी है और साफ कर दिया है कि न्याय में देरी की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मामला सिर्फ एक छात्रा के साथ हुई बर्बरता नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया की गंभीर परीक्षा बन चुका है।