काशी में पर्यटन को मिला नया आयाम, पहुंचा तीन मंजिला फाइव स्टार क्रूज ‘गंगोत्री’

 गंगा की लहरों पर अब तैरते हुए मिलेगा लग्जरी अनुभव। काशी में तीन मंजिला फाइव स्टार सुविधाओं से लैस क्रूज ‘गंगोत्री’ पहुंच चुका है, जो अगस्त से वाराणसी से मिर्जापुर, चुनार और प्रयागराज तक की शानदार जलयात्रा कराएगा। रविदास घाट से संचालित होने वाले इस क्रूज में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, सन डेक जैसी प्रीमियम सुविधाएं होंगी।  

52 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े इस क्रूज में कुल 24 शानदार एसी कमरे हैं, जिनमें बड़ी खिड़कियों से घाटों और गंगा की खूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है। एक बार में 200 यात्री इसमें सफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें भक्ति संगीत, योग, हेरिटेज व्याख्यान, बनारसी भोजन और घाटों का भ्रमण भी पैकेज में शामिल रहेगा। क्रूज संचालक जयंत के अनुसार, यात्री यहां से गाजीपुर, मिर्जापुर, विंध्याचल और प्रयागराज तक की यात्रा करेंगे। 

क्रूज की रफ्तार लगभग 15–20 किमी/घंटा होगी। बुकिंग जल्द ही ऑनलाइन शुरू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले काशी में 6 क्रूज पहले से संचालित हो रहे हैं, जिनमें से ‘गंगा विलास’ और ‘बंगाल गंगा’ जैसे क्रूज पर्यटकों को बंगाल की खाड़ी तक ले जाते हैं। अब सातवां क्रूज गंगोत्री बनारस की जलपर्यटन छवि को और निखार देगा।





Post a Comment

Previous Post Next Post