वाराणसी जिला मुख्यालय के समीप बुधवार सुबह एक विशाल पेड़ गिर जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह लगभग 10:15 बजे की है, जब मुख्यालय के गेट नंबर 2 के पास स्थित पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया।पेड़ गिरने से कुछ चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और कुछ देर के लिए प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही नगर निगम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया और रास्ता सामान्य किया गया।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह पेड़ काफी पुराना था और उसकी जड़ें कमजोर हो चुकी थीं। कई बार इसकी जानकारी नगर निगम को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी पुराने पेड़ों की जांच कराने की बात कही है।