वाराणसी के दुर्गाकुंड क्षेत्र में हुई बहुचर्चित चोरी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंका और भेलूपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मुठभेड़ के दौरान दो वांछित चोरों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक आरोपी सचिन रावत पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वहीं, दूसरा आरोपी समीर सोनकर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी में प्रयुक्त लोहे के औजार बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि ये दोनों अभियुक्त पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में पांच अन्य अभियुक्तों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की थी। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और शहर में संगठित अपराधों पर सख्ती से निपटा जाएगा।