पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ फेरी पटरी व्यवसायी पहुंचे डीएम कार्यालय, बोले PM दे रहे स्वनिधि योजना, पुलिस कर रही उत्पीड़न

वाराणसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते फेरी-पटरी और ठेला व्यवसायियों पर की जा रही सख्ती के विरोध में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में सैकड़ों व्यवसायी वहां पहुंचे और पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाई। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कोतवाली, दशाश्वमेध और लंका थाना क्षेत्र में फेरी पटरी लगाने वालों को पुलिस और नगर निगम द्वारा जबरन हटाया जा रहा है, उनका सामान जब्त किया जा रहा है और बीएनएस की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें हथकड़ी लगाकर पेश किया जा रहा है।हम अपराधी नहीं हैं, जीविका चलाने वाले लोग हैं।

अभिषेक निगम ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से फेरी-पटरी वालों को स्वावलंबी बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन और पुलिस उन्हें अपराधी जैसा व्यवहार देकर उत्पीड़ित कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या फेरी-पटरी व्यवसायी हत्या के आरोपी हैं जो उन्हें हथकड़ी पहनाई जा रही है? व्यवसायियों ने कहा कि अगर यह उत्पीड़न यूं ही चलता रहा, तो प्रधानमंत्री की योजनाएं निष्प्रभावी हो जाएंगी और संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही लोग भुखमरी का शिकार हो जाएंगे।मांग – उत्पीड़न बंद हो, सर्वे कर स्थायी व्यवस्था बने ज्ञापन में यह मांग की गई कि जब तक सभी फेरी-पटरी व्यवसायियों का सर्वे कर प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें हटाने की कार्रवाई रोकी जाए। साथ ही नगर निगम और पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वे मानवता और कानून दोनों का पालन करें।प्रदर्शन में शामिल व्यवसायियों ने कहा – “हम न्याय चाहते हैं, रोज़गार नहीं छीना जाए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post