सावन के पावन अवसर पर किन्नर समाज ने निकाली गंगा जल यात्रा, बाबा विश्वनाथ से मांगी देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना

 सावन के पावन अवसर पर काशी में किन्नर समाज की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा जल यात्रा निकाली गई। इस विशेष यात्रा का नेतृत्व डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आचार्य मां मंडलेश्वर और सलमा किन्नर (अध्यक्ष किन्नर समाज) ने किया। 

इस जल यात्रा में किन्नर समाज के सभी सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे। यात्रा के दौरान सभी ने बाबा विश्वनाथ को गंगा जल चढ़ाकर देश और प्रदेश की सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।संजू किन्नर, रागिनी किन्नर, माही किन्नर, विशाखा किन्नर, मोनिका किन्नर, विक्की मीता जायसवाल, रूपा किन्नर, शशि प्रताप सिंह, वंदना सिंह, मंटू पांडे, इमरान खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post