बाल विद्यालय डोमरी में छात्र/छात्रा अलंकरण समारोह सम्पन्न, प्रो. कल्पलता पाण्डेय के कर-कमलों से हुआ आयोजन

 बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी में आज छात्र/छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रज्ञा पाठक (एसीपी, कोतवाली) थीं, लेकिन सावन के अति व्यस्त कार्यक्रमों के चलते वह उपस्थित नहीं हो सकीं। अतः समारोह की सभी औपचारिकताएं विशिष्ट अतिथि प्रो. कल्पलता पाण्डेय (पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया) के कर-कमलों से सम्पन्न हुईं। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। 

इसके बाद 19 जुलाई को चयनित हेड बॉय मयंक यादव (कक्षा 12, विज्ञान वर्ग) और हेड गर्ल पायल झा (कक्षा 12, विज्ञान वर्ग) को शपथ दिलाई गई और सैश व बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गूंज के बीच उनके योगदान और नेतृत्व क्षमता की सराहना की गई। विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय और प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकगण , सोनिया मिश्रा, मोहन लाल यादव, पीयूष दूबे, रीतु दूबे, श्वेता पाण्डेय, कमलेश कुमार सिंह, तथा प्रहलादघाट विद्यालय से चन्दन चौधरी व संतोष तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिता पाण्डेय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post