सेवापुरी को रेलवे की सौगात दोनों ओर बनेंगे अंडरपास, जाम की समस्या होगी खत्म

सेवापुरी रेलवे स्टेशन को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही स्टेशन के दोनों छोर पर दो नए अंडरपास का निर्माण शुरू किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने पश्चिम दिशा में सिरीहिरा-कालिका धाम मार्ग पर गेट नंबर 19 और पूर्व दिशा में गेट नंबर 17 पर भूमिगत मार्ग बनाने की स्वीकृति दे दी है।स्थानीय निवासियों की मांग पर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने इस विषय में रेलवे अधिकारियों से बातचीत की थी। 

उन्होंने बताया कि दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से आरओबी या अंडरपास की जरूरत महसूस की जा रही थी, क्योंकि यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। जनता की सुविधा के लिए उन्होंने इस परियोजना का प्रस्ताव अपर मंडल रेल प्रबंधक बी.के. यादव के माध्यम से रेलवे मुख्यालय भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है।इस वित्तीय वर्ष में ही अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नई तकनीक से बनने वाले ये अंडरपास न सिर्फ सुरक्षित होंगे, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आवाजाही को भी आसान बनाएंगे। इस खबर से स्थानीय लोगों में खुशी और राहत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post