सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए निकलने वाले कांवड़ यात्रियों की सेवा में वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी तत्परता से जुटी हुई है। थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मार्ग में कई स्थानों पर वाटर प्वाइंट स्थापित किए हैं, जहां कांवड़ियों को शुद्ध पेयजल और फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस सेवा कार्य में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, चौकी प्रभारी रोहित दूबे और साकेत पटेल के साथ-साथ जितेंद्र राजभर, सब-इंस्पेक्टर प्रदीप पांडेय, स्नेहा शुक्ला, मानसी यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, सालिक यादव, सुरेंद्र, हंसराज, राजू सोनकर और संजय शर्मा भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
राजातालाब पुलिस की इस पहल को श्रद्धालुओं ने सराहा है। कांवड़ियों का कहना है कि यह सेवा मानवता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक है। इससे आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास का बंधन और मजबूत हुआ है।राजातालाब थाना अब सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर सामने आ रहा है।