कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान (कंपनी गार्डन पार्क) में तालाब की हालत बद से बदतर हो गई है। बीते कुछ दिनों से वहां हजारों मछलियां मरी पड़ी हैं, जिससे इलाके में तेज़ दुर्गंध फैल गई है। सुबह टहलने आने वाले लोगों को नाक ढंककर चलना पड़ रहा है। विशेष रूप से बीमार व बुज़ुर्ग लोग, जो सुबह की सैर के लिए यहां आते हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।स्थानीय नागरिकों का कहना है
कि नगर निगम इस गंभीर स्थिति के बावजूद कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर जल्द ही इस कुंड की सफाई नहीं कराई गई, तो गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बन सकता है। लोगों में प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत सफाई अभियान चलाने की मांग की है।